राजस्थान के उदयपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। बता दें कि नांदेशमा के पास तेज रफ्तार पिकअप के पलटने के दौरान 5 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है और करीब 15 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के ही हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती करवाया है।
जानकारी के अनुसार यह सभी लोग कालीवास में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत कर घर लौट रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि पिकअप जालौर से उदयपुर की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार होने के कारण ड्राइवर गाड़ी पर अपना कंट्रोल नहीं रख पाया और नांदेशमा के पास गाड़ी करीब 20 से 25 फिट खाई में गिर गई।
तो वहीं राज्यपाल कलराज मिश्र ने उदयपुर जिले में उदयपुर-झाडोल मार्ग पर वाहन खाई में गिरने से हुए हादसे में 5 लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल मिश्र ने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को उनके बिछोह का दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।
Comments
Post a Comment