नगर निगम हेरिटेज, जयपुर की महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि बेजुबान पक्षियों को दानेपानी के लिए नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र के पार्कों, सार्वजनिक स्थानों, घरों के बाहर 10 हजार परिंडे बांधे जायेंगे।
महापौर ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में सौ-सौ परिंडे, प्रत्येक वार्ड पार्षदों को निगम द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे जो अपने वार्ड में पक्षियों के लिए रहेंगे।
बता दें कि इसी के तहत महापौर ने नगर निगम हैरिटेज मुख्यालय परिसर में परिंडे बांधने के दौरान यह जानकारी दी।
तो वहीं महापौर मुनेश गुर्जर ने लोगों से आह्यन किया कि सभी को अपने आस-पास, पार्कों में ज्यादा से ज्यादा परिंडे बांधे जिससे बेजुबान पक्षियों को गर्मियों के मौसम में पीने के लिए पानी मिल सके।
Comments
Post a Comment