कार्रवाई को लेकर झालावाड़ एसपी मोनिका सेन ने बताया कि भवानी मंडी सर्किल में मादक पदार्थ तस्करों द्वारा एमडी ड्रग की सप्लाई के इनपुट मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा के निर्देशन और थानाधिकारी महेश सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिला स्पेशल टीम प्रभारी विष्णु प्रसाद व उनकी टीम ने अपने मुखबिरों से अलग-अलग सूचनाएं प्राप्त कर तस्करों पर निगरानी रखी और पुख्ता जानकारी मिलने पर थाना पुलिस को सूचना दी।
जिला स्पेशल टीम की सूचना पर थाना भवानी मंडी टीम द्वारा गौशाला रोड पर नाकाबंदी में तस्कर लाला उर्फ साजिद हुसैन को एक बाइक पर जाते हुए पकड़ा। जिसके पास से 750 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की गई। इस पर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
तो वहीं एसपी सेन ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि यह ड्रग इतनी खतरनाक है की एक दो बार लेने पर ही व्यक्ति को अपनी जद में ले लेता है।
Comments
Post a Comment