जयपुर में फेसबुक के जरिए युवक ने युवती को फंसाया जाल में: अवैध संबंध का बनाया वीडियो,डिप्रेशन में आई 22 वर्षीय युवती
बता दें कि यह पूरा मामला जयपुर के करणी विहार थाना इलाके का है। 22 वर्षीय युवती ने थाने में कुलदीप सिंह चौहान पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। युवती ने आरोप लगाया है कि अगस्त 2021 को फेसबुक पर मैंने एक कम्पनी का विज्ञापन देखा था और विज्ञापन पर लिखे नम्बरों पर मैंने कॉल किया।
पीड़िता ने बताया कि उस दौरान मेरी बात कुलदीप से हुई जिन्होंने मुझे बताया कि उनकी कम्पनी आनलाइन के माध्यम से टारगेट बेस पर काम उपलब्ध करवाती है तथा टारगेट पूरा होने पर उनको मेहनताना राशि अदा की जाती है। इसके बाद मुझे जॉब लेटर देकर मुझे कार्य समझाया।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता ने बताया कि मैंने युवक के कहे अनुसार कार्य को पूर्ण करती रहीं किन्तु मुझे मेरी मेहनताना राशि भी पूरी अदा नहीं की गई। तो वहीं इस दौरान युवक ने मुझे झांसे में लेते हुए एक नया प्लान समझाया आपको नई शाखा की मुखिया बना दूंगा, जिसमें करीब दो लाख रुपये का निवेश करना पड़ेगा। इस आश्वासन पर मुझसे दो लाख रुपये ले लिए गए।
रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता का कहना है कि कुलदीप ने मुझे कोई शाखा खुलवाने के बहाने जनवरी 2022 को अपने वैशाली नगर स्थित फ्लैट पर बुलाया जहां पर शीतल पेय में कुछ मिलाकर पिलाया जिस पर मैं अर्धबेहोशी की हालत में हो गई। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अर्धबेहोशी की हालत में मैरे साथ गलत काम किया और मेरे साथ जबरदस्ती बनाये गये अवैध संबंध का वीडियो भी बनाया गया है।
तो वहीं करणी विहार पुलिस ने थाने में मामला दर्ज होते ही गंभीरता से इस मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इस मामले की जांच एसआई मंजू कुमारी द्वारा की जा रही है।
Comments
Post a Comment