जानकारी के अनुसार यह बस इन्दौर से पाली जा रही थी। चारभुजा से आगे निकलकर देसूरी की नाल में पंजाब मोड़ पर बस का संतुलन बिगड़ गया और पहाड़ पर रखी एक बडी चट्टान से बस टकरा गयी।
बस में सवार लोगों में से 14 घायलों को राजसमंद के आरके चिकित्सालय रैफर किया गया है तो वहीं इनमें से चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर भेज दिया गया है और 20 घायलों को पाली जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है।
घटना की सूचना के बाद राजसमंद और पाली जिले का प्रशासन और पुलिस राहत कार्य में जुट गये है। चारभुजा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों तरफ लगे लम्बे जाम को खुलवाया। करीब आधा दर्जन एम्बुलेंसों को मौके पर भिजवाकर घायलों को अस्पताल पंहुचाया गया।
Comments
Post a Comment