बता दें कि गणगौर माता की सवारी सिटी पैलेस से निकल कर चौड़ा रास्ता, नेहरू बाजार, किशनपोल बाजार होते हुए छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार, चौगान स्टेडियम से पोंड्रीग पार्क में समाप्त होगी।
इस संदर्भ में नगर निगम हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि गणगौर के सवारी मार्ग में संपूर्ण सफाई व्यवस्था, त्रिपोलिया बाजार के सामने हिंद होटल की दुकानों के उपर पर्यटकों के बेठने की बेहतर व्यवस्था, गणगौर माता की सवारी के साथ चलने वाले कलाकारों एवं माता की सवारी उठाने वाले कर्मचारियों के पैरों को गर्मी से बचाने के लिए सवारी यात्रा में पानी का छिड़काव किया जायेगा एवं जगह-जगह पीने के पानी की व्यवस्था भी रखी जायेगी।
महापौर गुर्जर ने बताया कि छोटी चौपड़ पर शहनाई वादन होगा तथा गणगौर के सवारी मार्ग पर सड़क की सफाई व रंगोली की व्यवस्था होगी।
Comments
Post a Comment