Skip to main content

40वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी: राजस्थान पुलिस घुड़सवारी टीम ने 4 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 काॅस्य पदक जीते

जयपुर। राजस्थान पुलिस घुड़सवारी टीम ने 40 वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी चैंम्पियनषिप एवं माउन्टेण्ड पुलिस ड्यूटी मीट 2021-22 में 4 गोल्ड, 2 सिल्वर व 3 काॅस्य पद जीत कर चौथा स्थान प्राप्त किया है। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल पचंकुला में आयोजित इस प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस घुडसवारी टीम ने कप्तान मंगेज सिंह व टीम मैनेजर कैलाश मीणा नेतृत्व में गई भाग लिया।

एडीजी व निदेशक आरपीए राजीव शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में शाॅ जम्पिग सिक्स बार ओपन में कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार ने घोड़ी सोनाली से प्रथम स्थान स्वर्ण पदक व अलवर ट्राॅफी राजस्थान पुलिस के नाम की। दूसरी प्रतिस्पर्धा नार्मल शाॅ जम्पिगं ओपन ग्रेड प्प् में कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार 98 ने घोड़ी सोनाली से प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक व मध्य प्रदेश पुलिस ट्राॅफी जीती।

कांस्टेबल विक्रम सिंह ने एनजीओ अण्डर ट्रेनिगं शाॅ जम्पिगं में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक व ठाकुर चमनसिंह ट्राफी जीती । सईस रामकिशन ने सईस कम्पीटीशन में घोडी चेल्सी से प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक व पंजाब पुलिस ट्राफी राजस्थान पुलिस के नाम की। साथ ही मंगेंज सिंह हैड कांस्टेबल ने शाॅ जम्पिगं प्रलिमेनरी फाॅल्ट एण्ड आउट में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त कर राजस्थान पुलिस का नाम रोशन किया। भागचन्द कांस्टेबल ने शाॅ जम्पिगं ग्रेड- ओपन में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्राॅन्ज मेडल प्राप्त किया व वन डे इवेन्टीग वन स्टार व्यक्तिगत में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया ।

कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह ने शाॅ जम्पिगं नोविज टाॅप स्कोर में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्राॅन्ज मेडल प्राप्त किया साथ ही विरेन्द्र सिहं ने शाॅ जम्पिग नोविज नोर्मल में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार 98 ने ड्रेसाज मीडियम व्यक्तिगत में चतुर्थ स्थान व कांस्टेबल मुकेश कुमार 88 ने शाॅ जम्पिगं ग्रेड-टाॅप स्कोर में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

DSP का महिला कांस्टेबल के साथ नहाते हुए का अश्लील वीडियो वायरल, DGP ने किया सस्पेंड, DSP ने वीडियो को बताया फेक

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान पुलिस की वर्दी को शर्मिंदा करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक पुलिस अफसर, एक महिला कांस्टेबल के साथ स्वीमिंग पूल में नहाते हुये व अश्लील हरकत करते हुये दिखाई दे रहे हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि स्वीमिंग पूल में एक बच्चा भी साथ में है। डीएसपी बच्चे के सामने ही महिला के साथ अश्लील हरकत करने में मस्त हैं। वीडियो वायरल होते ही डीजीपी एमएल लाठर ने डीएसपी को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस संदर्भ में अजमेर आईजी एस. सेंगाथिर का कहना है कि जांच के बाद डीएसपी को सस्पेंड किया गया है। अभी विभागीय जांच जारी है। तो वहीं डीएसपी हीरालाल सैनी का कहना है कि वे महिला को नहीं जानते हैं। वीडियो पूरी तरह से फेक है। इसे एडिट करके वायरल किया जा रहा है। मामले में महिला कांस्टेबल ने भी शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि कोई उनका फेक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है। एनएनएच न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

शास्त्री नगर थाना पुलिस को मिली सफलता: चिकित्साकर्मियों से मारपीट के मामले में दो आरोपियों को दबोचा

राजधानी जयपुर जिले के शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित सरकारी हॉस्पिटल में 2 दिन पूर्व चिकित्साकर्मियों से हुई मारपीट के मामले में शास्त्री नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें कि वैक्सीनेशन के दौरान चिकित्साकर्मियों से मारपीट हुई थी उसके बाद से ही नर्सिंग कर्मियों का प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग चल रही थी। मुकदमा दर्ज होते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों का नाम आलोक त्रिवेदी और रोहन सिंह है, जिनसे पुलिस की पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि यह पूरी कार्रवाई शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है।

RAA की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई आयोजित, 5 सूत्रीय मांग पत्र को सरकार से मनवाने के लिए संयोजक नियुक्त

देवेंद्र शर्मा... जयपुर। राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक में संगठन के 5 सूत्रीय मांग पत्र को सरकार से मनवाने के लिए प्रदेश स्तरीय संघर्ष समिति का संयोजक बीकानेर के श्रीलाल भाटी को बनाया गया है। संघर्ष समिति संयोजक श्रीलाल भाटी ने विभिन्न जिला शाखाओं को प्रतिनिधित्व देते हुए प्रदेश स्तरीय संघर्ष समिति की घोषणा की है। जिसमें संजय जैन, जयपुर को सचिव एवं 07 उप संयोजक 09 सह संयोजक 01 उपसचिव, वित्त प्रभारी शधनेश सेठी, मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल सहित 14 सदस्यों का मनोनयन किया गया है। साथ ही संघर्ष समिति संयोजक भाटी के संगठन की 05 सूत्रीय मांगों की पूर्ति हेतु सरकार की उदासीनता को देखते हुए आंदोलन के प्रथम चरण की घोषणा की गई है। इसी क्रम में आज प्रदेश सचिव संजय जैन के नेतृत्व में शिष्ट मण्डल निदेशक कोष एवं लेखा विभाग, जयपुर से मिला तथा संगठन की मांगो पर शीघ्र कार्यवाही हेतु निवेदन किया। इस दौरान मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल ने बताया कि शीघ्र ही चरण बद्ध आंदोलन प्रारम्भ किया जायेगा, जिसमें  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मागों की पूर्ति के संबंध में ट्वीट करना सरक