राजस्थान के झुंझुनूं जिले में स्थित गुढ़ागौड़जी थाना इलाके में एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 7 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिनकों उपचार के लिए हॉस्पिटल में भिजवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार खेतड़ी के बड़ाऊ इलाके के हीरों की ढाणी निवासी एक परिवार में गत दिनों बुजूर्ग की मौत हो गई थी। जिसके बाद परंपरानुसार परिवार के लोग लोहार्गल में पूजा अर्चना कर वापस लौट रहे थे उसी दौरान अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई और इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई।
गौरतलब है कि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस भीषण सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया है।
Comments
Post a Comment