कार्रवाई को लेकर एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी तस्कर सफारुद्दीन खान पुत्र कुतुबुद्दीन प्रतापगढ़ से लकड़ी की तस्करी कर गुजरात ले जा रहा था। जिसे सीआईडी जयपुर की सूचना पर गुजरात बॉर्डर पर चित्तौड़गढ़ जिले की निकुंभ थाना पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। गिरफ्तार तस्कर से उनके पूरे नेटवर्क के बारे में चित्तौड़गढ़ पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है।
तो वहीं इस कार्रवाई को लेकर सीआईडी क्राइम के डीआईजी डॉ. राहुल प्रकाश ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच के डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित खैर की लकड़ी से भरा एक ट्रक प्रतापगढ़ से लोड होकर निंबाहेड़ा होते हुए मंगलवाड़ की तरफ से गुजरात जा रहा है। सूचना पर सीआईडी की टीम को रवाना किया गया। लेकिन ट्रक की लोकेशन गुजरात बॉर्डर पर आने के कारण टीम तस्कर से काफी दूर थी। इस पर एडीजी क्राइम के निर्देश पर एसपी चित्तौड़गढ़ को सूचित किया गया।
डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया की इस सूचना पर एसपी चित्तौड़गढ़ के निर्देश पर थानाधिकारी निकुंभ व टीम द्वारा ट्रक का पीछा कर नापावली के पास रोका गया। ट्रक की तलाशी में 15 टन और 7 क्विंटल बहुमूल्य खैर की लकड़ी भरी हुई मिली। इस पर थाना पुलिस ने तस्कर सफारुद्दीन खान को गिरफ्तार किया गया है।
Comments
Post a Comment