"AAP" ने करौली हिंसा को बताया दुर्भाग्यपूर्ण,जो भी इसके लिए जिम्मेदार हो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए
जयपुर। आम आदमी पार्टी ने राजस्थान के करौली जिले में हुए दंगे पर दुख जताते हुए शांति की अपील की है। पार्टी ने इस मामले की न्यायिक जांच की भी मांग की है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी और दिल्ली के द्वारका से विधायक विनय मिश्रा ने वक्तव्य जारी कर कहा है कि राजस्थान सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है और ऐसे में इस तरह की घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले में सभी पक्षों को संयम से काम लेना चाहिए और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में स्थानीय प्रशासन समय रहते सतर्कता बरतता तो इस घटना को रोका जा सकता था।
विधायक मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की सरकार को इस पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच के आदेश जारी करने चाहिए और जो भी इसके लिए जिम्मेदार हो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। प्रदेश में शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।
Comments
Post a Comment