सीएम गहलोत ने कहा कि इस मामले पर इनको सुनवाई करनी चाहिए थी शुरू से ही। इलेक्टोरल बॉन्ड एकतरफा पैसा 90-95 पर्सेंट जा रहा है। दबाव हो रहा है इंडस्ट्रियलिस्ट्स पर, पूरा पैसा जा रहा है इनकी किटी के अंदर बीजेपी के, सुप्रीम कोर्ट में केस किया हुआ है। 3 साल बाद सुनवाई हो रही है। वो ही सीजेआई साहब कह रहे हैं हम सुनवाई शुरू करेंगे, पर कब करेंगे भगवान जाने।
गहलोत ने कहा कि इतने बड़े-बड़े इश्यू देश के अंदर हुए हैं कि कोई सोच नहीं सकता। अगर मीडिया वाले सोचते हैं पर उनके ऊपर दबाव है, वो ही बात लागू होती है लेखकों के ऊपर, साहित्यकारों पर, पत्रकारों पर, जेल में जाना पड़ता है कि ये देशद्रोही लोग हैं, तो क्या हो रहा है देश के अंदर?
सीएम गहलोत ने कहा कि ये कोई मैं राजनीतिक बात नहीं कर रहा हूं। हमारी लड़ाई क्या है उनसे, हमारी कोई दुश्मनी है क्या? सत्ता तो बदलती रहती है। हमारा मानना है कि विचारधारा की लड़ाई आज है। अगर विचारधारा संविधान के अनुरूप है, उसको नहीं बचाया गया तो देश के अंदर, तो देश को भुगतना पड़ेगा, ये मेरा मानना है।
Comments
Post a Comment