भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश की गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा राजस्थान में आग लगी हुई है और दिनों-दिन स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि राजस्थान सरकार की तुष्टिकरण की नीति को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि सरकार खुद साम्प्रदायिकता बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है। जलते राजस्थान को देखकर भाजपा चुप नहीं बैठेगी।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा चाहे कोई भी राज्य हो सबका साथ-सबका विकास ही भाजपा का लक्ष्य रहता है। लेकिन राजस्थान में गहलोत सरकार की तुष्टिकरण की नीति को देखकर हम चुप नहीं बैठ सकते। हम हमेशा कहते आए हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता लेकिन कांग्रेस पार्टी ने हिन्दु आतंकी शब्द देकर अपनी मानसिकता का परिचय दिया है।
Comments
Post a Comment