राजस्थान भाजपा ने राज्य सरकार द्वारा गौपालन एवं डीजे के प्रयोग पर जारी आदेशों को राज्य के बहुसंख्यक समाज की भावनाओं के खिलाफ तुगलकी फरमान बताया है। बता दें कि इस संदर्भ में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने एक वक्तव्य जारी कर आरोप लगाया है कि राज्य की कांग्रेस सरकार अपने तुगलकी फरमानों के माध्यम से बहुसंख्यक समाज की भावनाओं को लगातार ठेस पहुंचा रही है।
पूर्व मंत्री डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गौपालन के संबंध में निर्देश जारी करके बहुसंख्यक समाज की गायों के प्रति भावना को आहत किया गया है। नए आदेशों के द्वारा किसी भी गौ भक्त के लिए एक गाय पालना भी दुष्कर हो जाएगा। इन निर्देशों से ऐसा लगता है कि राज्य की कांग्रेस सरकार प्रदेश के बहुसंख्यक समाज की गाय के प्रति भावना को आहत करने पर अड़ी हुई है।
चतुर्वेदी ने मोबाइल डीजे के संबंध में जारी निर्देशों को भी आम जनता के हितों पर कुठाराघात बताया है। राज्य सरकार ने यह निर्देश जारी करके शहर में निकलने वाली धार्मिक यात्राओं की आवाज को दबाने का काम किया है।
Comments
Post a Comment