राजस्थान के जयपुर जिले के शहर के बीचों बीच स्थित विधायक आवासों का जेडीए द्वारा कब्जा लेना शुरू हो गया है। इस संदर्भ में जयपुर विकास आयुक्त ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जालूपुरा के विधायक आवासों का कब्ज़ा लेना शुरु कर दिया है, जिसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शीघ्र शुरू की जाएगी। विधायक आवासों की मिश्रित भू-उपयोग भूमि पर योजना बनाकर शीघ्र लांच की जाएगी।
जेडीसी ने बताया कि जालूपुरा में विधायक आवासों की भूमि जो मिर्जा इस्माइल रोड एवं संसार चंद्र रोड पर है, पर ऐसी योजना विकसित की जायेगी, जो कि पर्यटकों एवं शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा व साथ-साथ क्षेत्र को व्यावसायिक कमी की पूर्ति भी करेगा। इस उद्देश्य के लिए आमजन से राय ली जायेगी व विशेष विशेषज्ञ परामर्श भी लिया जायेगा।
Comments
Post a Comment