कर्नल राज्यवर्धन ने आमेर में साधु-संतों का आशीर्वाद किया प्राप्त,लोगों की खुशहाली के लिए की प्रार्थना
इस दौरान कर्नल राज्यवर्धन ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से लोगों के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आया है। केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को मिल रहा है। उज्जवला योजना के तहत मिले गैस कनेक्शन से महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिली, स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर में बने शौचालयों से महिलाओं को सम्मान मिला, खाद्य सुरक्षा योजना का भी लाभ मिल रहा है।
सांसद ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना से परिवार को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत अनहोनी होने पर परिवार को 2 लाख रुपए की सहायता दी जाती है। ऐसी ही केन्द्र सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ प्रत्येक गरीब परिवार को मिल रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने कर्नल राज्यवर्धन को बताया कि पक्के मकान में आने के बाद उनका जीवन पूरी तरह बदल चुका है। पहले कच्चा मकान होने के कारण बरसात के समय घर में पानी टकपता था, शौचालय नही होने से परिवार को परेशानी तो होती ही है साथ ही खाद्य सुरक्षा योजना के लाभ से भी वंचित रहना पड़ा, कच्चा घर होने के कारण बिजली कनेक्शन नही मिल पाया। अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान मिलने से उनकी परेशनियों का समाधान हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सांसद कर्नल राज्यवर्धन का आभार व्यक्त किया।
इसके बाद कर्नल राज्यवर्धन ने टीलाधाम अरणियां (आमेर) स्थित श्री लावाराम जी महाराज मंदिर में भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित संत सम्मेलन और विशाल भण्डारा कार्यक्रम में साधु संतो का आशीर्वाद प्राप्त किया और जयपुर ग्रामीण परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
कर्नल राज्यवर्धन ने आमेर में स्वयं के प्रयास एवं ग्रामीणों के सहयोग से तैयार हो रहे खेल मैदान और ओपन जिम का निरिक्षण किया। हरचन्दपुरा में तैयार हो रहे खेल मैदान (लावाराम ग्रीन पार्क) और कंवरपुरा स्थित तेजाजी आश्रम में बन रहे ओपन जिम के लिए फाउंडेशन एवं हीरो मोटोकॉर्प के सीएसआर फंड के माध्यम से 2700 मीटर की तारबंदी और पौधा रोपण का कार्य हो रहा है। कर्नल राज्यवर्धन की प्रेरणा से प्रेरित होकर स्थानीय ग्रामीणों ने भी 8.50 लाख रूपये का सहयोग किया है।
Comments
Post a Comment