इस दौरान पीड़िता के परिवार के किसी सदस्य ने इसका वीडियो बना लिया और केलवा थाने पर शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने 24 घण्टे बाद तक पीड़िता की सुध तक नहीं ली। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि रोडी पर गोबर डालने की बात को लेकर ये महिलाएं पीड़िता को गालियां देते हुए पीट रहे है। इसके अलावा इस जमीन पर आने पर धमकियां दे रहे हैं।#राजस्थान के राजसमंद जिले के केलवा थाना क्षेत्र की सियाणा पंचायत के सिरोड़ी गांव में एक महिला जमीन पर गोबर डालने गई तो दो महिलाओं और एक पुरुष ने उसके साथ रास्ते पर की मारपीट, #वीडियो_वायरलhttps://t.co/PfA6pfXlVE@PoliceRajasthan @RajsamandPolice @devendra_jpr pic.twitter.com/VH3E5IeCPN
— ANH NEWS (@anhnews2) April 15, 2022
पीड़ित परिवार को आरोपितों से खतरा है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वारयल हो रहा है लेकिन पुलिस वीडियो देखने के बावजूद कोई कार्रवाई करने तक को तैयार नहीं है। पीड़िता के पति का कहना है कि जमीन पर हक जताने वाले लोगों में दो महिलाएं और एक पुरुष है जो गांव के होकर उनके रिश्तेदार भी है। फिलहाल वायरल हो रहे इस वीडियो की एएनएच न्यूज सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
Comments
Post a Comment