जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने जयपुर,जोधपुर सहित प्रदेश के तमाम जिला मुख्यालय में दर्जनों उपखंड मुख्यालयों पर संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती को मनाया, पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की वहीं बाबा साहब के विचारों पर भी प्रकाश डाला, पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी बाबा साहब की जयंती पर जोधपुर संभाग में अयोजित हुए एक दर्जन कार्यक्रमों में शामिल हुए, इस अवसर पर सांसद बेनीवाल ने कहा कि बाबा साहब का जीवन संघर्ष हमें अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करता है।
उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब ने 36 कौम के लोगों को मताधिकार जैसे महत्वपूर्ण हक को प्रदान किया जिसकी वजह से आज सभी लोग अपनी मर्जी से अपना प्रतिनिधि और सरकार चुनने के लिए स्वतंत्र है।
सांसद के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग रहे जिन्होंने बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डाला।
सांसद बेनीवाल ने जोघपुर जिले के लोहावट में स्थित आंबेडकर सर्किल व जोधपुर शहर के नागौरी गेट पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की वहीं प्रतापनगर में स्थित आंबेडकर कॉलोनी में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की अष्ट धातु से निर्मित मूर्ति का उदघाटन भी किया ,इस अवसर पर जगह -जगह दलित संगठनों ने सांसद बेनीवाल का भव्य स्वागत भी किया ,जोधपुर पहुंचने से पूर्व सांसद का ओसियां, तिंवरी ,भदवासिया ,मंडोर आदि स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओ ने भी स्वागत किया वहीं सांसद ने जोधपुर जिलें की लूणी तहसील में स्थित सुभद्रा माता का मंदिर, सर भाखर ,ग्राम पंचायत सर में अनुसूचित जाति /जन जाति विकास परिषद द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में भी भाग लिया।
Comments
Post a Comment