जयपुर। लालकोठी स्थित आनंद नर्सरी से नेचर केयर संस्था के राकेश प्रजापत ने एक ऐसे स्नेक का रेस्क्यू किया है जो कि जयपुर में नहीं मिलता है। राकेश प्रजापत ने रेस्क्यू के दौरान बताया कि यह स्नेक ब्रोंज बैक ट्री है।
तो वहीं डॉ. जॉय गार्डनर और रोहित गंगवाल ने बताया कि सांप की यह प्रजाति जयपुर,राजस्थान में नहीं मिलती है। जयपुर में इसे पहली बार नेचर केयर संस्था द्वारा रेस्क्यू किया गया है। यह विषहीन होता है।
उन्होंने बताया कि यह सांप पेड़ के शीर्ष पर रहना ज्यादा पसंद करता है और गैकोस पक्षियों तथा कभी कभी मेंढक पर भी निर्भर रहता है। यह सांप काफी फुर्तिला होता है।बता दें कि रेस्क्यू करने के बाद इस सांप को जॉय गार्डनर, राकेश प्रजापत, सौरभ कुमावत, नेचर केयर संस्था ने जलमहल के पास जंगली इलाके में छोड़ दिया।
Comments
Post a Comment