राजस्थान के जयपुर जिले में एमआई रोड पर स्थित शहीद स्मारक पर कोविड स्वास्थ्य सहायक यानि CHA अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार लोकतांत्रिक रूप से आंदोलन कर रहे हैं। इस पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत को समय रहते इनकी मांगो पर सहमति व्यक्त करने की जरूरत है।
आपको बता दें कि इस संदर्भ में आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को ट्वीट करते हुए यह बात कही।
सांसद बेनीवाल ने लिखा कि मुझे ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है कि सरकार इन्हें वहां से जबरन हटाने को आतुर है। सरकार ने यदि ऐसा कोई भी कदम इनके विरुद्ध उठाया तो यह ठीक नहीं रहेगा, क्योंकि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है।
Comments
Post a Comment