जयपुर के जमवारामगढ़ थाना इलाके में कांग्रेस पार्टी के एक पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में कांग्रेस किसान एवं खेत मजदूर के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा अखंड राजपूताना सेवा संस्थान, नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान प्रभारी लक्ष्मण सिह राजावत निवासी राजावत हाउस, आंधी रोड़-जमवारामगढ, जयपुर ने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करवाई हैं।
बता दें कि थाना अधिकारी जोगेद्र राठौड़ ने प्रकरण की जांच एएसआई शेर सिह को दी हैं। तो वहीं पुलिस की ओर से एफआईआर की प्रति अदालत में पेश की गई। थाने में दी गई रिपोर्ट में राजावत ने उपरोक्त घटना जमवामाता मंदिर के सामने आंधी रोड होना बताया हैं।
कहा कि वे जमवा माता मंदिर दर्शन करने के लिये गया था। वहां घनश्याम शर्मा, उसके पुत्र विष्णु और पुनीत ने आकर उनके साथ गाली-गलोच कर दुर्व्यवहार किया। प्रार्थी ने उन पर मारपीट करने एवं झूठे मुकदमें में फसांने की धमकी देने का भी आरोप लगाया हैं। रिपोर्ट में मंदिर के सामने दुकानदार आरोपियों के खिलाफ जातिसूचक अपशब्द कहने तथा हथियार से जान से मारने की धमकी देने की बात कही हैं।
Comments
Post a Comment