भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मुख्यमंत्री के बयान ’’हिन्दु होने पर हमें गर्व है’’ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह बात आपको बड़ी देर से याद आई जबकि हकीकत यह है कि कांग्रसियों को हिन्दु होने पर नहीं बल्कि गांधी परिवार का गुलाम होने पर गर्व होता है।
राज्यवर्धन ने कहा मुख्यमंत्री अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री जी को जो सलाह मश्वरा दे रहें है उस पर पटल वार करते हुए उन्होंने कहा यह सलाह आप गांधी परिवार को दे तो आपका और गांधी परिवार का भला होने की संभावना है। अपकी सलाह के बिना ही प्रधानमंत्री जी ने भारत की धाक पूरे विश्व में जमाई हुई है। कर्नल राज्यवर्धन ने यह बात आज वैशाली नगर जयपुर स्थित सांसद सेवा केन्द्र पर प्रेस वार्ता के दौरान कही।
Comments
Post a Comment