राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज धौलपुर में भारतीय संविधान के शिल्पकार, राष्ट्र रत्न 'बाबा साहेब' डॉ. भीमराव आम्बेडकर की 131वीं जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान राजे ने कहा कि डॉ. आम्बेडकर जी केवल व्यक्ति ही नहीं बल्कि एक दर्शन थे, हमें जरूरत है उनके सिद्धांतों पर चलने तथा अपने जीवन में उतारने की।
उन्होंने कहा कि डॉ.आम्बेडकर साहब को देश में कमजोर वर्ग के लिए जीवनभर संघर्ष करने वाली शख्सियत के रूप में याद किया जाता है। आज उनकी जयंती पर मैं उन्हें नमन करती हूं तथा विश्वास दिलाती हूं कि हम सब मिलकर कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए काम करेंगे। बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाएंगे।
Comments
Post a Comment