राजस्थान के जयपुर जिले के कोटपूतली स्थित पावटा थाना इलाके में राजेन्द्र जाट पर तथा क्रेशर पर बार-बार फायरिंग कर जानलेवा हमला करने की वारदात में फरार चल रहे शातिर अभियुक्त अमित जाट को देशी कट्टा मय कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अमित जाट अन्य करीब आधा दर्जन प्रकरणों में भी वांछित चल रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल (आईपीएस) ने जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अभियान की सफलता हेतु जिले के समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया था।
इसी के तहत विद्या प्रकाश अति, पुलिस अधीक्षक कोटपूतली व डॉ. संध्या यादव वृताधिकारी वृत कोटपूतली द्वारा विशेष रूप से अधिकाधिक कार्यवाही कर अभियान को सफल बनाने हेतु आदेशित किया गया था।
जिस पर प्रागपुरा थानाधिकारी हवा सिहं पु.नि. थानाधिकारी थाना प्रागपुरा के नेतृत्व में थाना स्तरीय टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा इलाका थाना प्रागपुरा में कस्बा पावटा से अभियुक्त अमित जाट निवासी मण्ढा पुलिस थाना प्रागपुरा जिला जयपुर के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल मय जिन्दा कारतूस के बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
अभियुक्त प्राणघातक हमलों के करीब आधा दर्जन प्रकरणों में वांछित चल रहा है। अभियुक्त बिल्लू बालास गैंग का सक्रिय सदस्य है। जिन्होंने एक बार कस्बा पावटा व दो बार पंचपहाडी क्षेत्र की क्रेशर पर जाकर अवैध वसूली हेतु फायरिंग कर जानलेवा हमला किया एवं बानसूर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति का अपहरण कर उसके हाथ-पैर तोड कर विडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। अभियुक्त अमित जाट व इसके साथी फायरिंग व मारपीट की घटनायें कारित कर लोगों में दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलना चाहते हैं। अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में प्राणघातक हमले के कई प्रकरण दर्ज हैं, जिससे गहनतापूर्वक अनुसंधान किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment