शास्त्री नगर थाने में तैनात हैड कांस्टेबल के बेटे यश शर्मा ने जीता स्वर्ण पदक,बढ़ाया राजस्थान का मान
देवेंद्र शर्मा...
बता दें कि हरिद्वार में तीन दिन तक नेशनल चैम्पियनशिप आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न राज्यों से अलग-अलग टीमों ने भाग लिया। जिसमें छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान व पंजाब आदि राज्यों के अण्डर-17 खिलाड़ियो ने भाग लिया।
तो वहीं राजस्थान के जयपुर जिले के खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए पुलिस थाना शास्त्री नगर के हैड कांस्टेबल दिलीप शर्मा के पुत्र यश शर्मा (17) ने कबड्डी की टीम से बेस्ट रेडर के रूप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर राजस्थान का मान बढ़ाया है।
राजस्थान टीम के कोच आदेश कुमार को बेस्ट फोर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। कोच आदेश कुमार ने बताया कि यश शर्मा मेहनती युवा खिलाड़ी हैं, जिसका परिणाम यश शर्मा को स्वर्ण पदक के रूप में प्राप्त हुआ हैं।
Comments
Post a Comment