राज्यवर्धन ने कहा कि जो व्यक्ति संघर्ष करता है सफलता उसके कदम चूमती है। उन्होंने कहा व्यक्ति अकेला कोई बड़ा काम नहीं कर सकता लेकिन जब वह किसी काम में अच्छे व्यक्तियों की सहायता लेता है तो एक अच्छी टीम का निर्माण होता है और फिर सब संभव हो जाता है। जब भी कोई व्यक्ति या प्रयोग सफल होता है तो उसके साथ प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से अच्छे लोग जुडे होते है।
तो वहीं उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने युवाओं के हित में अनेक निर्णय लिए जिससे युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर मिल रहें है। परीक्षा पर चर्चा कर मोदी जी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते है मोदी सरकार ने युवाओं को पढ़ाई के साथ ही खेलों में भी आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए है।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा मोदी जी ने खेलों इंडिया की शुरूआत कर युवाओं को ऐसा माहौल प्रदान किया जिसमें ऐशियन गैम्स और राष्ट्रमंडल खेलों के बराबर सुविधाएं दी गई। खिलाड़ियों को फोर स्टार होटल और हवाई यात्रा जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है। खेलों इंडिया के तहत प्रत्येक वर्ष एक हजार खिलाड़ी चुने जाते है, जिन्हे अगले आठ वर्षों तक प्रतिवर्ष पांच लाख रूपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है जिससे वे अपनी तैयारी कर सकें। इसके अलावा मोदी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को मिल रहा है। मोदी जी नीतियों के कारण ही आज विश्व में भारत का मान बढ़ा है।
इस दौरान कर्नल राज्यवर्धन ने कॉलेज परिसर में उपस्थित मीडिया से बात करते हुए करौली और ब्यावर में हुई घटना की निंदा की और मुख्यमंत्री के इस बयान पर कि प्रधानमंत्री को देशवासियों से अपील करनी चाहिए कि धर्म और जाति के नाम पर जो धु्रवीकरण हो रहा है वह ठीक नहीं है पर पलटवार करते हुए कहा प्रदेश की कानून व्यवस्था पूर्णतः खराब हैं हत्या, डकैती, महिला उत्पीड़न और दलित अत्याचार तो प्रदेश में लगातार बढ़ ही रहे है, और अब करौली में हिन्दु नवसंवत्सर के उपलक्ष में आयोजित वाहन रैली में पथराव और आगजनी की घटना सेे यह साबित हो गया है कि प्रदेश की गहलोत सरकार कनून व्यवस्था में पूर्णतः फलॉप शो है।
Comments
Post a Comment