बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली की गांव डूगेरो का तला में दो व्यक्ति जैसलमेर के किले की खुदाई में 4 किलो सोना मिलना बताकर एक ग्रामीण से 4.50 लाख में सौदा कर रहे हैं। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह व सीओ आनंद सिंह के सुपरविजन एवं थानाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में एसआई जितेंद्र सिंह व अन्य की एक विशेष टीम गठित की गई।
सूचना मिलते ही सबसे पहले पुलिस ने तुरंत जनसंपर्क कर ग्रामीणों को ठगी होने के प्रति सजग किया और तुरंत मौके पर पहुंचे। जहां एक ग्रामीण को नकली सोना देकर कर दोनो ठगों दरगा राम व मंगला राम को गिरफ्तार कर नकली सोने जैसी धातु बरामद की गई है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य वारदातें खुलने की पूरी संभावना है।
मौके पर मिले ग्रामीण केसर सिंह ने पुलिस को एक लिखित रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि आज सुबह उसे दो व्यक्ति मिले। जिन्होंने खुदाई में 4 किलो सोना मिलना बताया ओर दो सोने के टुकड़े दिए। जिसकी जांच करवाई तो वह सही निकला। फिर विश्वास में लेकर 4.50 लाख में पूरा सोना बेचने का सौदा किया।
Comments
Post a Comment