उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी सरकार की नाकामियों पर से जनता का ध्यान हटाने के लिए भाजपा नेताओं पर आये दिन झूँठे आरोप लगाते रहते हैं।आज की ही बात नहीं यह उनकी पुरानी आदत है।
राजे ने कहा कि करौली में जो हुआ वह मुख्यमंत्री जी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री जी ऐसे बयान देकर उपद्रवियों के अपराध पर पर्दा डालने की कोशिश मत कीजिए।’
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर आरोप लगाने वाले मुख्यमंत्री जी शायद यह भूल रहें हैं कि हमारे इन नेताओं का एक ही ध्येय है-सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास।
मुख्यमंत्री जी को यह भी सोचना चाहिये कि उपद्रव की ऐसी घटनायें भाजपा शासित राज्यों में नहीं हो रही क्योंकि वहाँ क़ानून का शासन है जबकि राजस्थान में क़ानून और व्यवस्था का अता-पता ही नहीं है।
Comments
Post a Comment