राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने एक बार फिर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा लगता है कि राजस्थान के अंदर कांग्रेस की सरकार है और राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने शिक्षा के केंद्र को भी राजनीतिकरण करने का काम किया है।
शर्मा ने कहा कि दुर्भाग्य इस बात का है की 12वीं कक्षा के राजनीति विज्ञान के पेपर में पूछे गए प्रश्नों से लगता है कि एक तरीके से ये कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का चुनाव है कि किस तरीके से किस विद्यार्थी को कितनी जानकारी है और उस विद्यार्थी को कांग्रेस के बारे में अच्छी जानकारी है तो शायद अभी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष का काम संचालित है तो हो सकता है की राजनीतिक विषय के पेपर में टॉप करने वाले विद्यार्थी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा।#jaipur : विधायक रामलाल शर्मा ने एक बार फिर गहलोत सरकार पर साधा निशाना,कहा-राजस्थान में #कांग्रेस की गहलोत सरकार ने शिक्षा के केंद्र का भी राजनीतिकरण करने का काम किया है।@ramlalsharmabjp @BJPLive @BJP4Rajasthan @ashokgehlot51 @devendra_jpr pic.twitter.com/QgP8HLh2YF
— ANH NEWS (@anhnews2) April 22, 2022
दुर्भाग्य इस बात का है कि राजस्थान के अंदर उच्च माध्यमिक परीक्षाओं के अंदर इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे 1967 के अंदर कितनी सीटें मिली,1971 के चुनाव परिणाम क्या रहा, 1984 के चुनावों में किस पार्टी को कितनी सीटें मिली, प्रथम तीन चुनावो के अंदर कौनसी पार्टी का प्रभुत्व रहा और कांग्रेस की सामाजिक विचारधारा कैसी है।
Comments
Post a Comment