कार्रवाई को लेकर मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जविप्रा द्वारा एस. एम. एस. मेडिकल कॉलेज खेल ग्राउण्ड में 04 व 05 अप्रैल 2022 को होने वाले दो दिवसीय मेडीफेस्ट व प्रदर्शनी कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यः रोड़ सीमा जेएलएन मार्ग, रामनिवास बाग के दक्षिणी द्वार से लेकर एस.एम.एस हॉस्पिटल जे. के. लोन हॉस्पिटल, त्रिमूर्ति सर्किल, बिडला मंन्दिर जेडीए चौराहा, राजस्थान यूनिवर्सिटी के सामने से होते हुए गांधी सिर्किल, बजाज नगर मोड, जवाहर सर्किल के चारो तरफ एयरपोर्ट तक रोड सीमा दोनो तरफ फुटपाथ पर अस्थाई अतिक्रमण कर रहने वाले खानाबदोश परिवार व उनके द्वारा लगाए गए तिरपाल, होर्डिग साइन बोर्ड, थडीयॉ ठेले इत्यादि अस्थाई कब्जे अतिक्रमणों को जोन-01, 04, 09 प्रवर्तन दस्ते द्वारा मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
उक्त कार्रवाई उप नियंत्रक प्रवर्तन-चतुर्थ व प्रवर्तन अधिकारी जोन-01. 04.09 11 व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते तथा नगर निगम ग्रेटर जयपुर के साथ संयुक्त अभियान में लेबर, गार्ड की सहायता से हटवाया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
Comments
Post a Comment