पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना इलाके में घर के आंगन में अवैध गांजे के पौधे लगे हुए हैं। इस पर थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील ने अपनी टीम के साथ थाना इलाके में स्थित जेडीए कच्ची बस्ती, विद्याधर नगर के एक मकान में दबिश दी। तो मौके पर केनेबिस के पौधे पाए गए। इस पर एक महिला के खिलाफ NDPS का मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
बता दें कि थाने में थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि आरोपित द्वारा बिना लाइ्रसेन्स/परिमिशन के घर के आंगन में गांजा (केनेबिस) के पौधे होना पाया गया, जिसमें एक पौधे की ऊंचाई करीबन 7 फीट 3 इंच थी तथा तो वहीं दूसरे पौधे की ऊंचाई करीबन 7 फीट 6 इंच व इसका शुद्व वजन 04 किलो 900 ग्राम और कुल वजन 05 किलो 110 ग्राम प्राप्त हुआ। कार्रवाई के दौरान आरोपित के कब्जे से कुल वजन 205 ग्राम व शुद्व मादक पदार्थ का वजन 200 ग्राम मौके से प्राप्त किया गया है।
Comments
Post a Comment