राजस्थान के जयपुर जिले जयपुर में स्थित कानोता थाना इलाके के कानोता बांध में कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना का पता उस वक्त लगा जब स्थानीय लोगों ने बांध में डूबे हुए शव को देखा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद कानोता थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को निकालने के लिए पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम को भी मौके पर बुलाया।
सूचना पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला। पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। जिसमें मृतक की पहचान आगरा रोड निवासी महादेव शर्मा के रूप में हुई। सुसाइड नोट में महादेव शर्मा ने एक महिला और 1 पुलिसकर्मी की ओर से प्रताड़ित किए जाने पर आत्महत्या करना बताया।
सुसाइड नोट में महादेव शर्मा ने सुमन देवी नाम की महिला को ₹350000 2 साल पहले देना बताया। रुपए मांगने पर सुमन नाम की महिला मुकेश डाकोत नाम के पुलिसकर्मी के जरिए महादेव शर्मा को धमकी दिलवा दी थी। सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि महादेव शर्मा लगातार जब भी सुमन से पैसे मांगता तो उसे बदनाम करने और इज्जत खराब करने की धमकी देती थी। इससे परेशान होकर महादेव शर्मा पर साडे ₹600000 का कर्ज भी हो गया।
बताया जा रहा है कि 6 दिन से महादेव शर्मा लापता था। परिजनों की ओर से थाने में भी मामला दर्ज कराया गया था। फिलहाल सुसाइड नोट के आधार पर कानोता थाना पुलिस की टीम अब जांच पड़ताल में जुट गई है।
Comments
Post a Comment