जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के आयुक्त अवधेश मीना व उपायुक्त सतर्कता नीलकमल मीना के निर्देशानुसार नगर निगम जयपुर हैरिटेज सतर्कता शाखा के राजस्व निरीक्षक व सहायक राजस्व निरीक्षक मय पुलिस जाप्ता अस्थयी अतिक्रमण निरोधक दस्ता ने गुरूवार को कार्यवाही कर अस्थायी अतिक्रमण को हटाया और सामान दो ट्रक नगर निगम जयपुर हैरिटेज के अस्थायी अतिक्रमण निरोधक दस्ता ने जप्त सामान को गोदाम जनता मार्केट में जमा करवाया।
बता दें कि नगर निगम जयपुर हैरिटेज को प्राप्त शिकायत बाबत् गुलाबी नगरी जयपुर के सिटी पैलेस के पास स्थित जंतर-मंतर के सामने की तरफ रंगनाथ जी एवं हनुमान जी के मंदिर के बाहर कुछ लोगों ने पंडित नाम से चाय की थड़ी आदि लगा रखी है इस थड़ी की वजह से मंदिर का रास्ता व मंदिर पूरा ढक जाने के कारण आमजन को मंदिर पहुंचने में परेशानी हो रही थी।
Comments
Post a Comment