राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस: मुख्यमंत्री गहलोत ने उत्कृष्ट-उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
जयपुर। आज राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस है। राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस प्रदेशभर में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। बता दें कि राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस पर जयपुर के आरपीए ग्राउंड पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिकरत की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यक्रम में परेड की सलामी ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पुलिस महकमे में उत्कृष्ट और उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने पुलिस बेडे को मजबूत करने के लिए बजट में संसाधन और नई भर्तियों की घोषणा की जो इससे पहले किसी सरकार ने नहीं की। साथ ही कहा कि प्रदेश में हर अपराध के पंजीकरण को लेकर राज्य सरकार ने निर्देश दिए , जिसका असर देखा जा रहा है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने पुलिस को बिना किसी दबाव में काम करने की नसीहत दी।
तो वहीं डीजीपी एमएल लाठर की ओर से पुलिस महकमे के लिए रखी गई मांग पर मुख्यमंत्री ने मंच से ही पुलिस के खेल बजट को 50 लाख रूपए से बढ़ाकर 2 करोड़ रूपए करने और उत्सव फंड को 25 लाख रूपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रूपए करने का ऐलान किया।
राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस पर आरपीए में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। वहीं आरपीए सभागार में 'जस्टिस फॉर एवरी चाइल्ड, रोल ऑफ पुलिस एंड सिविल सोसाइटी' विषय पर आयोजित संगोष्ठी में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने अपना संबोधन दिया।
Comments
Post a Comment