बता दें कि सूरत कोर्ट में 7 अप्रैल को इस हत्याकांड पर सुनवाई पूरी हो गई थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने 16 अप्रैल को आरोपी फेनिल गोयाणी को सजा सुनाने का ऐलान किया था। मालूम हो कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी फैनिल की गिरफ्तारी के 4 दिन बाद ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी।
गौरतलब है कि सूरत के मुख्य सरकारी वकील नयन भाई ने बताया कि हत्यारोपित फेनिल गोयाणी ने दिसंबर से इंटरनेट पर AK-47 सर्च किया था। हत्या से पहले वेब सीरीज देखी और ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म से चाकू मंगाने और सूरत के अमरोली के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से चाकू खरीदने के भी सबूत पेश किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि फेनिल ने ग्रीष्मा वेकरिया की हत्या करने की बात 31 दिसंबर 2021 को अपने दोस्त कृष्णा को इंस्टाग्राम पर कही थी। सभी सबूतों से पता चलता है कि आरोपी ने ग्रीष्मा की हत्या की पूर्व योजना बना ली थी।
Comments
Post a Comment