डंडोरिया ने किया एलान : "दाम नहीं तो काम नहीं", मेयर-आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, सफाई कर्मचारियों में आक्रोश
जयपुर। सफाई कर्मचारियों को एक बार फिर वेतन नहीं मिलने का मामला सामने आया है,इसमें समस्त वार्ड मेम्बर, समस्त मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, समस्त स्वास्थ्य निरीक्षक, जमादार, कर्मचारी शामिल हैं।
इस पर नन्द किशोर डंडोरिया ने एलान किया है कि सर्व सहमति से सयुक्त बाल्मीक सफाई श्रमिक ट्रेड यूंनियन गेराज यूनियन फायर यूंनियन ने कर्मचारियों की माह मार्च का वेतन नगर निगम हेरीटेज,जयपुर प्रशासन द्वारा नहीं करने के कारण 12 घण्टे का ज्ञापन मेयर मुनेश गुर्जर एवं आयुक्त अवधेश मीणा को दिया गया है।
संयुक्त बाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ,अध्यक्ष नन्द किशोर डंडोरिया ने बताया कि निगम प्रशासन वेतन देने में असमर्थता जाहिर कर रहा है। तो वहीं डंडोरिया ने एलान किया है कि दाम नहीं तो काम नहीं, मजदूर की मजदूरी मजदूर के पसीने सूखने से पहले होनी चाहिए, परन्तु निगम प्रशासन कर्मचारियों का वेतन नहीं करना चा रहा। जब कि नवरात्रा चल रहा है। कर्मचारियों के परिवारों में कई कार्यक्रम है। गुरुवार को वेतन नहीं मिलने की दशा में महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने हेतु विशेष सामुहिक मीटिग सयुक्त बाल्मीक सफाई श्रमिक संघ कि एवम ट्रेड यूनियन की गेराज यूनियन की फायर यूनियन की रखी गई है।
Comments
Post a Comment