राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नई दिल्ली में मीडिया रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने गुलाबचंद कटारिया द्वारा माता सीता पर की गई टिप्पणी पर कटारिया पर जुबानी हमला बोला। सीएम गहलोत ने कहा कि गुलाबचंद कटारिया मेंटली डिस्टर्ब लगते हैं। उनकों अपनी ही पार्टी में या तो सम्मान नहीं मिल रहा है या फिर कुछ ना कुछ तो कारण जरूर है।
सीएम गहलोत ने कहा कि वो भभक जाते हैं, जब मीडिया के सामने वो आते हैं। तो ऐसे-ऐसे शब्द काम में लेते हैं, चाहे मेरे बारे में हों, चाहे और नेताओं के बारे में हो, इसके बारे में कोई सोच नहीं सकता कि ऐसे शब्द काम में लिए जाते हैं क्या?
सीएम गहलोत ने कहा कि गुलाबचंद कटारिया जी का मैं व्यक्तिगत रूप से बहुत सम्मान करता हूं। वह बहुत बुजुर्ग हैं, चाहे वो आरएसएस के कैडर के आदमी हैं, पर उनकी बोली-चाली जो है, उनको मैंने कई बार समझाने का प्रयास भी किया कि आप एक लिमिट के आगे मत बढ़ो।
सीएम ने कहा कि कभी गुलाबचंद कटारिया महाराणा प्रताप के बारे में क्या-क्या बातें बोल दीं, क्या राजस्थान के लोग भूल सकते हैं उनको? इतना गुस्सा राजस्थान के लोगों में है कि कोई कल्पना नहीं कर सकता, विशेषकर राजपूत कम्युनिटी के अंदर, छत्तीसों कौम के अंदर, वो ही बात रावण-सीता की बात हो गई, क्या हिंदू लोग इस बात को बर्दाश्त करेंगे क्या? हिंदुत्व की बात करते हैं, राष्ट्रवाद की बात करते हैं, इनका राष्ट्रवाद चुनाव जीतने के लिए है, इनका हिंदुत्व चुनाव जीतने के लिए है, हमारा हिंदुत्व धार्मिक भावना के आधार पर है।
Comments
Post a Comment