डीजीपी लाठर ने कहा कि राजस्थान पुलिस सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूंठी सूचनाएं फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी निगाह रखे हुए है। ऐसी घटनाओं का सोशल मीडिया पर खण्डन करने के साथ ही भ्रामक सूचना फैलाने के संबंध में असामाजिक तत्वों के विरूद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है।
उन्होंने कहा कि कुछ व्यक्तियों द्वारा तेलगांना के तीन वर्ष पुराने वीडिया को राजस्थान का होने का दावा करते हुए सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी डाली। इस प्रकार उत्तरप्रदेश के एक वीडियो को करौली से जोड़कर प्रदर्शित किया गया।
डीजीपी एमएल लाठर ने कहा कि प्रदेश में शांति, अमनचैन और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा।
Comments
Post a Comment