हेरिटेज निगम मुख्यालय में अतिरिक्त आयुक्त सत्तार खान ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी कि जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार का तंबाकु एवं नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे तथा अपने परिजनों, मित्रों व परिचतों को भी तंबाकु उत्पादों एवं नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे।
इस दौरान उपायुक्त स्वास्थ आशीष कुमार ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चेतावनी दी कि दिवारों पर पीक थूकने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी एवं उन्होंने कहा कि पीक थूकने वालों पर जुर्माना भी लगाया जायेगा।
इस अवसर पर उपायुक्त सतर्कता नीलकमल मीना, उपायुक्त मुख्यालय अनीता मित्तल, उपायुक्त स्वास्थ आशीष कुमार, सहायक अभियंता निधि जैन, राजस्व अधिकारी जितेन्द्र शर्मा, सुरेश चौहान व बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment