MLA रामलाल शर्मा बोले-महावीर जयंती पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा पर लगे प्रतिबंधों को तत्काल हटाए गहलोत सरकार
शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इससे पहले भी रामनवमी और चेटीचंड के पर्व पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा और जुलूस पर बेरिकेड्स लगाने का काम किया था। प्रदेश का माहौल आज इस प्रकार का बन चुका है कि धारा 144 और 107, 116 के नोटिस से हजारों लोगों को पाबंद किया जा रहा है।
विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि मेरे ख्याल से ब्रिटिश शासन काल के दौरान इस तरीके के तानाशाही फतवे तो जारी नहीं हुए, जो राजस्थान सरकार फतवे जारी करने का काम कर रही है। आज आवश्यकता इस बात की है कि कई जिला कलेक्टरों द्वारा घरों के अंदर ताले लगाने, अपनी छतों से शोभायात्रा नहीं देख सकते तथा शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा नहीं करने जैसी पाबंदियां लगाई गई है।
शर्मा ने कहा कि मुझे लगता है कि राजस्थान के अंदर मुख्यमंत्री जी को हस्तक्षेप करके बहुसंख्यक समाज की आस्था के पर्वो को बनाने की इजाजत देनी चाहिए और इन पर्वों की सुनियोजित व्यवस्था प्रशासन को करनी चाहिए।
Comments
Post a Comment