आहोर थाना पुलिस की NDPS एक्ट में बड़ी कार्रवाई: 14 कट्टों में भरा 236 किलो डोडा पोस्त, कई नम्बर प्लेट की जप्त
बता दें कि पुलिस अधीक्षक जालोर हर्ष वर्धन अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी एवं रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनुकृति उज्जैैनिया एवं सीओ हिम्मत सिंह चारण के सुपरविजन में प्रभारी थाना आहोर सरिता एसआई मय पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान सरहद कानिवाड़ा में कार्रवाई करते हुए क्रेटा कार को दस्तयाब कर उसमें भरे हुये कट्टों को चैक किया गया तो अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया।
क्रेटा कार में भरे कुल 14 कट्टों में से 236 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद किया जाकर कार को जब्त किया गया। कार से अलग अलग प्रकार के नम्बरों की नम्बर प्लेटे भी प्राप्त हुई है। अज्ञात मुलजिमानों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट व धारा 420 भादसं. में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
Comments
Post a Comment