स्पेशल ऑफेन्सेज-साइबर क्राइम जयपुर की बड़ी कार्रवाई: whatsapp पर QR कोड भेजकर ठगी करने वाले को दबोचा
कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम अजयपाल लाम्बा ने बताया कि पुलिस थाना विशेष अपराध एवं साइबर क्राईम आयुक्तालय जयपुर ने घटना की जानकरी देते हुये बताया परिवादी मनीष शर्मा ने लिखित रिपोर्ट दी है जिसमें आरोपी ने फर्जी व्यापारी बनकर परिवादी को व्यापारिक माल सप्लाई ट्रांसपोर्ट से भेजने का झांसा दिया एवं परिवादी के व्हाट्स एप्प पर फोनपे व गूगलपे के बार कोड एवं क्यूआर कोड भेजकर विभिन्न ट्रांजेक्शन करवाकर लाखों की ठगी की गई।
अजयपाल लाम्बा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होते ही मामले को गंभीरता से लिया गया और पुलिस उपायुक्त अपराध परिस देशमुख के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त, साइबर क्राईम चिरंजीलाल मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी सतीशचन्द्र के नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना की टीम का गठन किया गया।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम अजयपाल लाम्बा ने बताया कि जयपुर की विशेष टीम के सदस्य जगदीश प्रसाद हैड कांस्टेबल, संजय डांगी, कांस्टेबल शेरसिंह, धन्नालाल के द्वारा मुखबिरों से प्राप्त जानकारी एवं तकनीकी सहायता से आरोपी सद्दाम के बारे में पता चला इस पर आरोपी को भरतपुर जिले के नगर से गिरफ्तार किया गया है।
Comments
Post a Comment