देवेंद्र शर्मा...
xpay life की अनूठी पहल के चलते राजस्थान के लिए डिजिटल वित्तीय समावेशन के दृष्टिकोण के साथ जयपुर के बाजारों हेतु आगामी UPI लॉन्च जैसी अन्य सेवाओं की पेशकश करता है। बता दें कि जयपुर में xpay life के संस्थापक व सीईओ रोहित कुमार और सीओओ दीपक अनंत मीडिया से रूबरू हुए और xpay life के बारे में विस्तार से चर्चा की।
मीडिया से वार्ता के दौरान xpay life के संस्थापक व सीईओ रोहित कुमार ने बताया हम देश के सबसे उद्यमी फिनटेक स्टार्टअप में से एक हैं। हमारा उद्देश्य सुरक्षित लेनदेन और नवाचारों के साथ जीवन को आसान बनाना है। कुमार ने बताया कि हमारी पीओएस मशीनें व मोबाइल वैन हमारी सबसे नवीन और सार्थक पेशकशों में से एक है।
तो वहीं xpay life के सीओओ दीपक अनंत ने बताया कि हम राजस्थान के बाजार के लिए अपनी अनूठी पेशकशों के बारे में उत्साहित हैं। आम जनता के लिए भुगतान और अधिक वित्तीय लेनदेन को आसान बनाने के लिए इस बाजार में गहराई तक जाना चाहते हैं।
आपको बता दें कि xpay life एप भुगतान विधियों को डिजिटाइज करने और ग्राहकों को कई तरह के विकल्प प्रदान करने के लिए कार्य कर रहा है। जिससे ग्राहक अपनी सुविधानुसार अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं। xpay life ने भारत के विभिन्न राज्यों में 100 से अधिक मोबाइल वैन तैनात कर चुकी है।
Comments
Post a Comment