जोधपुर उपद्रव प्रकरण: पुलिस ने अब तक कुल 141 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार,अफवाहों के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील
मीडिया को जानकारी देते हुए राजस्थान पुलिस के मुखिया यानि डीजीपी एमएल लाठर ने बताया है कि जोधपुर में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। पुलिस ने अब तक कुल 141 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 133 को धारा 151 में एवं 8 को अन्य मुकदमों में गिरफ्तार किया गया है। अब तक पुलिस द्वारा 4 एफआईआर व आमजन द्वारा 8 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
डीजीपी एमएल लाठर ने बताया कि उपद्रव में 9 पुलिसकर्मी चोटिल हुए थे जो कि सभी सुरक्षित हैं। 3 व्यक्ति अस्पताल में भर्ती हैं और तीनों खतरे से बाहर है। पुलिस मुख्यालय द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने, अफवाहों पर विश्वास न करने और अफवाहों के बारे में तत्काल स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सूचित करने की अपील की गई है।
Comments
Post a Comment