राजस्थान के जालौर व सिरोही जिले के ndps एक्ट के मामले में वांछित इनामी अभियुक्त दिनेश कुमार विश्नोई को थाना धोरीमन्ना पुलिस एवं जिला स्पेशल टीम ने शनिवार को उसके रहवासी ढाणी में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। जहां खड़ी एक बिना नंबरी स्कॉर्पियो से दो पिस्टल, तीन मैगजीन एवं 19 कारतूस जब्त किए गए।कार्रवाई को लेकर बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि शनिवार को जिला स्पेशल टीम प्रभारी हरचंद राम को सूचना मिली थी कि जालौर एवं सिरोही जिले के विभिन्न एनडीपीएस एक्ट के मामलों में कई वर्षों से वांछित चल रहा आरोपी दिनेश कुमार अपने घर पर है।
सूचना पर थानाधिकारी धोरीमन्ना सुखराम मय टीम के आरोपी के गांव कबूली पहुंचे। दोनों टीमों ने आरोपी दिनेश कुमार की ढाणी में दबिश देकर गिरफ्तार किया एवं उसके घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किए।
Comments
Post a Comment