देवगढ़ थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 453 किलो अवैध डोडा चूरा से भरी स्कॉर्पियो की जप्त,चालक ने पुलिस पर किया फायर
प्रतापगढ़। बीती रात नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे स्कॉर्पियो चालक ने पीछा कर रही देवगढ़ पुलिस टीम पर फायर कर दिया। देवगढ़ पुलिस और दो अन्य थानों की मुस्तैद नाकाबंदी के कारण तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ से भरी स्कॉर्पियो जप्त कर 453 किलो डोडा चुरा बरामद किया है।कार्रवाई को लेकर प्रतापगढ़ एसपी अमृता दुहन ने बताया कि देवगढ़ थाना पुलिस द्वारा बीती रात नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान एक गुजरात नंबर की संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोकने का इशारा किया तो चालक पुलिस टीम पर फायर कर गाड़ी को भगा ले गया। इस पर थानाधिकारी रघुनाथ सिंह शक्तावत द्वारा धरियावद एवं पारसोला थाने से समन्वय कर संभावित रास्तों पर नाकाबंदी करवाई गई।
देवगढ़ पुलिस के लगातार पीछा करने और आगे अन्य थानों की पुलिस की सघन नाकाबंदी देख तस्कर आड़ावेला कोचरिया भाटा के पास स्कॉर्पियो को छोड़कर रात व जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। रात को तस्करों की पुलिस ने काफी तलाश भी की। गाड़ी की तलाशी ने 22 कट्टों में भरा मिला 453 किलो अफीम डोडा चूरा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी धरियावद द्वारा किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment