जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के सिविल लाईन जोन में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 9 से 19 मई 2022 तक लगाने वाले शिविरों के स्थान को परिवर्तन किया गया है।
जोन उपायुक्त ने बताया कि 9 से 11 मई तक वार्ड 34, 35, 36 एवं 36 के लिए शिविर स्थल शिव पार्क जोन कार्यालय के सामने शास्त्री नगर एवं 17 से 19 मई को वार्ड संख्या 42, 43 एवं 44 का शिविर शांती पार्क, शांती नगर खातीपुरा रोड़, वार्ड नं. 44 में आयोजित किया जायेगा।
उपायुक्त ने लोगों से अपील की इन वार्डों के निवासी उक्त शिविरों के स्थलों पर पहुंचकर आवेदनों की पूर्तिं करके पट्टा प्राप्त करने की कार्यवाही करावे।
Comments
Post a Comment