जयपुर ABCD वॉकिंग फेस्ट कल्चरल हेरिटेज वॉक का भव्य आगाज, दो हजार से ज्यादा जयपुराइट बने कल्चरल हेरिटेज वॉक का हिस्सा
इस संदर्भ में फाउंडर एब्डोमिनल कैंसर ट्रस्ट, डॉ. संदीप जैन ने बताया कि फेस्ट में आज लगभग 2 हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। साथ ही 70 शहरों के 5 हजार वॉकर्स ने अपने अपने शहरों में वॉक करी, जयपुर के जलेबी चौक से शुरू होकर हेरिटेज रूट, जंतर मंतर, सिटी पैलेस, आतिश मार्केट, हवामहल होती हुए ढोल, कच्छि घोड़ी, शहनाई, खड़ताल और नोबत की लहरियों के बीच नाचते गाते, हेरिटेज को निहारते हुए जयपुर वासियों ने अपनी वॉक को पूरा किया।
तो वहीं निदेशक, आईआईईएमआर मुकेश मिश्रा ने बताया कि वॉक का फ्लैग ऑफ उपमहापौर, असलम फारूकी, पंडित सुरेश मिश्रा, आरएएस, पंकज ओझा असिस्टेंट डायरेक्टर डीआईपीआर गोविंद पारीक, आरपीएस हरि शंकर, पार्षद रजत विश्नोई, भूपेन्द्र मीना, नरिशंत शर्मा ओर अधिवक्ता कमलेश शर्मा द्वारा किया गया। 19 मई को एब्डोमिनल कैंसर डे मनाया जाएगा, जिसमें 'अवेयेरनेस इज पावर' टॉक शो और 22 मई को एबीसीडी हेल्थ कैंप आयोजित होगा।
Comments
Post a Comment