जयपुर। राजधानी जयपुर जिले में बुधवार को एक गोदाम में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। गोदाम में आग लगने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना दमकलक और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी व पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।
आपको बता दें कि यह आग विद्याधर नगर स्टेडियम के पीछे स्थित मल्होत्रा नगर के एक गोदाम में लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को धुएं का गुब्बार दिखाई दिया और मौके पर जाकर देखा। स्थानीय लोगों की सूचना पर करीब 5 से ज्यादा दमकलों ने आग पर काबू पाया।#jaipur : विद्याधर नगर स्टेडियम के पीछे स्थित मल्होत्रा नगर के एक गोदाम में लगी भीषण आग,05 से दमकल आग बुझाने में जुटी @devendra_jpr pic.twitter.com/QnEDyg9LH5
— ANH NEWS (@anhnews2) May 11, 2022
Comments
Post a Comment