कार्रवाई को लेकर बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि 12 फरवरी को नाबालिग की मां ने आरोपी देउराम उर्फ देवाराम के विरुद्ध थाने में शादी की नियत से अगवा कर जबरन दुष्कर्म करने एवं अश्लील फोटो वायरल करने की धमकियां देने की नामजद रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट पर आईपीसी व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया गया।
एसपी भार्गव ने बताया कि नाबालिग से रेप के मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह व सीओ बायतू जग्गू राम के सुपरविजन एवं थानाधिकारी बगड़ु राम के नेतृत्व में थाना गिड़ा से टीम गठित की गई। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक हजार रुपए के इनाम की भी घोषणा की गई। आरोपी घटना के बाद पुणे व हैदराबाद भाग गया। जहां उसे सवाई राम व पुखराज द्वारा पुलिस की गिरफ्तारी से बचाने के लिए आश्चर्य प्रदान कर शरण दी गई।
एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी सहायता व गोपनीय जानकारी प्राप्त कर तलाश की गई। आरोपी को आश्रय देने वाले सवाई राम व पुखराज को गिरफ्तार कर गहनता पूर्वक पूछताछ की जाकर मुख्य आरोपी देउराम उर्फ देवाराम को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
Comments
Post a Comment