जयपुर। प्रोफेसर अशोक कुमार दीक्षित की प्रथम पुण्यतिथि पर मूर्ति कला कॉलोनी गोपालपुरा बाइपास पर एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 150 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच निशुल्क की गई। इन जांचों में ईसीजी ब्लड शुगर सिरम यूरिक एसिड कोलेस्ट्रॉल थायराइड एवं नसों की जांच की गई।
यश ने कहा कि यज्ञ रिज धातु से बना शव्द है जिसके तीन अर्थो में संगतिकरण एक है जो मिलजुलकर विश्व का सर्वश्रेष्ठ कर्म बनता है। यश ने कहा कि शुद्ध समिधाओं का विधिपूर्वक चयन स्थापन, सामग्री में सुगंधित, औषधीय, मिष्ट एवं पोष्टिक पदार्थो का घृत सहित मिलन तथा मंत्रों से पर्यावरण शुद्ध, जानलेवा विषाणु नाश तथा परमाणु विकिरण खात्मा होकर मनमोहक सुगंधि होती है।
यश ने कहा कि ऐसे ही परिवार के लिए आहूत होने की भावना त्याग, परस्पर घृत की तरह स्नेह, एक दूसरे के साथ समिधाओं की जमावट की तरह समझसे जुड़ने और मंत्रों के अच्छे विचारों से सुख शांति समृद्धि और मोक्षानंद सहज प्राप्त होता है।इस अवसर पर आर्यन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, गुरु गांव प्रिंसिपल रहे। अशोक कुमार दीक्षित के पुत्र डॉ. शैलेश, राधा दीक्षित, अनुराधा दीक्षित, डॉ. राजकुमार, राघव दीक्षित तथा चंद्र शेखर आदि ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment